NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जानें कौन है पाकिस्तान के केजरीवाल जिन्होंने पाक में बनाई आम आदमी पार्टी

पाकिस्तान की इमरान खान सरकार को फिलहाल पांच साल नहीं हुए हैं। लेकिन वैकल्पिक राजनीति की बात सामने आने लगी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की तरह पाक में आम आदमी मूवमेंट का गठन किया गया है। पाकिस्तान के पूर्व सेना अधिकारी और राजनयिक रिटायर्ड मेजर साद खट्टक ने पाकिस्तान आम आदमी मूवमेंट बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य परिवारवाद की राजनीति को खत्म करना और आम आदमी को सत्ता में लाना है।

https://twitter.com/SaadKhtk/status/1483249650346115074?t=fwn8eJynYTa0dT0XDqopmA&s=19

बात दें, रिटायर्ड मेजर साद खट्टक श्रीलका में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रह चुके हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई ऑपरेशनल ट्रेनिंग, लीडरशीप और असाइमेंट पर काम किया है। वह बलूचिस्तान और एफएटीए में सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी अभियानों में शामिल रहे हैं। पाक मीडिया के मुताबिक कराची प्रेस क्लब में खट्टक ने पार्टी के शुभारंभ समारोह में कहा, उनकी पार्टी आम लोगों को सत्ता में लाएगी। वे अन्य दलों की तरह अपने स्वार्थ के लिए जनता का इस्तेमाल नहीं करेगी।

आगे उन्होंने कहा कि देश की सत्ता में बैठे लोगों ने आम आदमी को अप्रासंगित बना दिया। समय है कि परिवार और पूंजीपतियों के वर्चस्व वाली राजनीति को खत्म किया जाए। रिटायर्ड जनरल ने देश की न्याय व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए। बता दें पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान आम आदमी मूवमेंट को रजिस्टर कराया गया था।