NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
UP Election 2022 : जानिए कौन हैं पूनम पंडित जिन्हें कांग्रेस से मिला टिकट, कभी सपना चौधरी की रह चुकी हैं बाउंसर

सिकंदराबाद ब्लाक क्षेत्र की इस्माइलपुर की पूनम पंडित को कांग्रेस ने स्याना विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। मालूम हो कि पूनम ने 2018 में रूरल यूथ गेम में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड जीता था। उसके बाद पूनम ज्यादा चर्चा में किसान आंदोलन से आईं। मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान महापंचायत में उन्हें मंच पर चढ़ने से रोक दिया गया था। इस दौरान वह कई चैनलों पर इंटरव्यू देती भी नजर आई थीं और कई लोगों पर गंभीर आरोप भी लगाए थे।

पूनम कभी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की बाउंसर भी रह चुकी हैं। एक इंटरव्‍यू के दौरान पूनम ने बताया था कि उन्‍हें यह कहने में कोई शर्म नहीं है कि वह कभी सपना चौधरी की बाउंसर रहीं हैं। बाउंसर भी खेल से जुड़े होते हैं और वह एक शूटिंग खिलाड़ी हैं और गोल्‍ड मेडल जीत चुकी हैं। घर चलाने के लिए वह नौकरी करती थीं।

किसान आंदोलन में गाजीपुर बार्डर और फिर पंजाब बार्डर पर पूनम किसानों के साथ रहीं। इस आंदोलन के दौरान इलेक्ट्रानिक मीडिया व यूट्यूब पर पूनम ने अपने भाषणों से खास पहचान बनाई। बता दें, पूनम के पिता विनोद पंडित का नौ साल पहले निधन हो गया था। पूजा पंडित और उनकी बहन संध्या पंडित की शादी हो चुकी है। उनके भाई पिंटू पंडित मेरठ में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करतेे हैंं।