NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पाकिस्तान में बढ़ा कोरोना का कहर, 24 घंटे में दर्ज किए गए रिकॉर्ड मामले

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सात हजार 678 मामले सामने आए, जो 2020 में महामारी के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके अलावा 24 घंटे के दौरान कोरोना के कारण 23 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 29,065 तक पहुंच गया है।

नेशनल कमांड एंड आपरेशन सेंटर यानी एनसीओसी के आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले, 13 जून, 2020 में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे, उस समय छह हजार 825 मामले सामने आए थे। देश में प्रतिदिन मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं संक्रमण को रोकने के लिए पाकिस्तान सरकार ने फिलहाल लॉकडाउन लगाने से मना कर दिया है।

बीते दिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने लॉकडाउन लगाने की अटकलों को खारिज कर दिया था। ताजा केस सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 13 लाख 50 हजार से भी ऊपर पहुंच गई है। एक रिपोर्ट ने बताया गया कि इस बीच, पिछले 24 घंटों में 59,343 टेस्ट किए गए और पॉजिटिविटी रेट 12.93% तक पहुंच गया है।

देश के अलग-अलग जगहों में कोरोना तेजी से फैल रहा है। इसके बाद भी सरकार ने आवाजाही पर पाबंदी को लेकर लॉकडाउन लगाने से मना कर दिया है। इमरान खान ने इस बात की आशंका को खारिज कर दिया कि लॉकडाउन लगाया जाएगा।