यूपी विधानसभा चुनाव- प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर किया हमला, बोलीं- “मुकाबला 99%…”
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अब नज़दीक है। ऐसे में सभी बड़े नेता एक दूसरे पर आरोप लगाते दिखाई दे रहे है। इसी कड़ी में आज यूपी में कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने एक इंटरव्यू में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला।
प्रियंका गांधी ने आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि वह (सीएम योगी) 80 प्रतिशत बनाम 20 प्रतिशत की बात कर रहे हैं। सच है कि यह 99 प्रतिशत बनाम 1 प्रतिशत है। इस देश में यूपी समेत सच यह है कि सरकार के कुछ दोस्त और बड़े बिजनेसमैन हैं, उन्हें ही फायदा पहुंच रहा है, बाकी सब बहुत दर्द में हैं।
साथ ही प्रियंका गांधी ने हमलावर रुख अख्तियार करते हुए कहा कि हम लोग यूपी में बेरोजगार लोगों के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? सरकार ने शिक्षा पर कितना बजट खर्च किया है, इस पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं? हम ऐसे मुद्दों पर बात क्यों कर रहे हैं, जिनका यूपी के विकास से कोई लेना-देना है ही नहीं।
वहीं जब प्रियंका गांधी से यूपी में चुनाव बाद गठबंधन की संभावनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए दरवाजा पूरी तरह बंद है लेकिन दूसरी पार्टियों के लिए खुला है। यानी कांग्रेस किसी भी दल के साथ चुनाव बाद गठबंधन करने को तैयार है। प्रियंका गांधी ने इंटरव्यू के दौरान सीएम चेहरे को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि ये पार्टी का निर्णय होता है। वो अकेला सीएम का चेहरा नहीं हैं ये फैसला पार्टी करती है।
गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।