राजस्थान के राज्यपाल का हुआ ट्विटर अकाउंट हैक, अरबी भाषा में किया गया कुछ ऐसा ट्वीट
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। रविवार सुबह करीब राज्यपाल के ट्विटर एकाउंट से अरबी भाषा में ट्वीट किया गया था। इसके साथ में एक इमोटिकान भी शेयर किया गया, जिसमें किस आफ लव साइन दे रहा है। राज्यपाल के ट्विटर से अरबी में ट्वीट करते हुए लिखा गए गया कि, ‘गुड मार्निंग, आपके चाचा स्पूकी और हायब्रिड आपको दुआ देते हैं।’ राज्यपाल का ट्विटर अकाउंट हैक होते ही जयपुर कमिश्नरेट पुलिस हरकत में आ गई। राजभवन की तरफ से इस बारे में शिकायत की गई है। साइबर के अधिकारी राज्यपाल के ट्विटर अकाउंट को हैकर से वापस रिकवर करने की कोशिश में लगे हुए हैं और यह जानने की भी कोशिश की जा रही है कि इनके एकाउंट को आखिर किसने हैक किया है।
बात दें कि इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया था। प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को हैक करने के बाद हैकर्स ने बिटक्वाइन से जुड़ी ट्विट भी किए थे। हालांकि इस पर तुरंत एक्शन लिया गया था। प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए लिखा गया था कि – ‘भारत ने आधिकारिक रूप से बिटक्वाइन को कानूनी स्वीकार्यता दे दी है। सरकार ने आधिकारिक रूप से 500 बिटक्वाइन खरीदे हैं और देश के सभी नागरिकों में बांट रही है।’
साल 2020 के सितंबर में भी प्रधानमंत्री की वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट के साथ भी ऐसा ही हुआ था। इसमें फालोअर्स से राहत कोष में क्रिप्टोकरेंसी डोनेट करने को कहा गया था। इससे पहले केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी की निजी वेबसाइट को भी पाकिस्तानी हैकर्स द्वारा निशाना बनाया गया था।
इनकी वेबसाइट को स्वतंत्रता दिवस पर हैक कर लिया गया था जिसके बाद हैकरों ने संदेश डाले थे। आपको यह भी बता दें कि, इससे पहले जो बिडेन, टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क, माइक्रोसाफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, जेफ बेजास, बराक ओबामा सहित हाई प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट्स को भी एक साथ हैक किया गया था।