Delhi Corona: सीएम केजरीवाल ने दिए संकेत, अब जल्द खत्म हो जाएंगी कोरोना पर लगी पाबंदी
इन दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का ग्राफ तेजी से घटने लगा है। ऐसे में कोरोना संबंधी प्रतिबंधों को जल्द खत्म किया जा सकता है। इस बात के संकेत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिये।
दरअसल आज मंगलवार को गणतंत्र दिवस को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिए। जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जल्द ही हम कोरोना संबंधी पाबंदियों को दूर करेंगे और आप लोगों के जीवन को सामान्य बनाने की कोशिश करेंगे।
साथ ही सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली में अब तेजी के साथ कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। पिछले दस दिनों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 20 फीसदी तक कम हुए। आज यह करीब दस फीसदी है जबकि 15 जनवरी के करीब यह 30 फीसदी तक जा पहुंचा था।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि ऐसा इसलिए मुमकिन हो पाया क्योंकि लगातार वैक्सीनेशन तेज गति के साथ चल रहा है। दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता के नाम संबोधन में कहा कि देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवी कोरोना की लहर है।देश में यह वायरस विदेश से आया।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि फ्लाइट दिल्ली के एयरपोर्ट पर आती है, जिस कारण कोई भी नया वेरिएंट दिल्ली में सबसे पहले आता है। हम पांचवी लहर से जूझ रहे हैं। ओमिक्रोन की यह लहर तेजी से फैलता है लेकिन माइल्ड है।