NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोरोना की चपेट में आए सुप्रीम कोर्ट के 13 जजों सहित 400 कोर्ट कर्मचारी, CJI ने दी जानकारी

कोरोना महामारी की तीसरी लहर ने देशभर में कहर मचाया हुआ है। इस जानलेवा महामारी ने आम आदमी ही नहीं नेताओं और अभिनेताओं को भी अपनी चपेट में लिया हुआ है।

वहीं बीते दिन मंगलवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना ने बताया कि महामारी की तीसरी लहर के दौरान सुप्रीम कोर्ट के तेरह न्यायाधीश और अदालत के 400 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए।

गौरतलब है कि सीजेआई ने यह खुलासा तब किया जब एक वकील ने शिकायत की कि उनके मामले को रजिस्ट्री द्वारा सुनवाई के लिए तत्काल सूचीबद्ध नहीं किया गया था।

CJI रमना ने वकील से कहा कि, “यदि आप समस्या नहीं जानते हैं, तो हम क्या कर सकते हैं? रजिस्ट्री में चार सौ लोगों को कोविड मिला और 13 न्यायाधीशों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया। हमारे शरीर के सहयोग नहीं करने के बावजूद हम बैठे हैं और मामलों की सुनवाई कर रहे हैं… आपको यह समझना चाहिए।”

देश के सर्वोच्च न्यायालय में 34 न्यायाधीशों की स्वीकृत शक्ति है। वहीं वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में भारत के मुख्य न्यायाधीश सहित 32 न्यायाधीश काम कर रहे है। इसमें लगभग 3,000 कोर्ट स्टाफ है।

गौरतलब है कि कोविड -19 मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, शीर्ष अदालत में 3 जनवरी से वर्चुअल मोड में सुनवाई हो रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन लाख 33 हजार 533 नए केस सामने आए हैं और 525 लोगों की मौत हो गई। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 17.78 फीसदी है।