मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ आगे निकले गौतम अडानी, बने देश के सबसे धनवान शख्स, जानें कैसे
भारत में अडानी ग्रुप के गौतम अडानी अमीरों की गिनती में सबसे पहले स्थान पर आ गए हैं। जिसके चलते उन्होंने पहले स्थान पर बैठे मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है।
दरअसल फोर्ब्स के रियल टाइम डेटा नेटवर्थ लिस्ट के मुताबिक गौतम अडानी की वेल्थ मुकेश अंबानी से ज्यादा हो गई है। जिसका एकलौता कारण है घरेलू शेयर बाजार। इसमें पिछले दो दिनों की भारी गिरावट हुई है। जिसके चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी फिसले हैं। इसी कारण से मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप की नेटवर्थ कम हुई है।
वहीं बात करें अडानी समूह के शेयरों में तो इतना भारी सेल ऑफ नहीं देखा और गौतम अडानी की नेटवर्थ कायम रही है। कल यानी 25 जनवरी को गौतम अडानी कमाई के मामले में मुकेश अंबानी से आगे निकले और भारत के सबसे धनवान शख्स की कुर्सी पर कायम हो गए।
फोर्ब्स के रीयल-टाइम नेटवर्थ डेटा के मुताबिक गौतम अडाणी की वेल्थ 90 अरब डॉलर यानी 6.72 लाख करोड़ रुपये पर है, जबकि मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 89.8 अरब डॉलर यानी 6.71 लाख करोड़ रुपये पर आ गई है। पिछले लंबे समय से भारत में सबसे अमीर और धनवान लोगों की सूची में पहले नंबर पर कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। ये मुकाबला मुख्य रूप से दो लोगों के बीच है जिनमें लंबे समय से इस पर कायम मुकेश अंबानी और अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी हैं।
गौरतलब है कि कमाई के मामले में दुनिया में अडाणी का नंबर इस डेटा के मुताबिक 11वां है जो फोर्ब्स के रियलटाइम डेटा के मुताबिक है। अब 26 जनवरी यानी आज के दिन शेयर बाजार बंद है जिसके चलते आज भी गौतम अडानी की वेल्थ मुकेश अंबानी से ज्यादा है। जनवरी में अडानी समूह की कंपनियों की नेटवर्थ में 6 फीसदी से लेकर 45 फीसदी तक का इजाफा देखा गया है जबकि पिछले 2 दिनों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भारी गिरावट रही। इसी के चलते अडानी ने मुकेश अंबानी से आगे आकर भारत के सबसे रईस शख्स होने का तमगा हासिल किया है।