NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
UP Election 2022: कांग्रेस ने ‘अखिलेश यादव’ को अयोध्या से दिया टिकट, जानें क्या है मामला

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में एक नाम ऐसा भी है जिसे लेकर हर तरफ जमकर चर्चा हो रहा है और ये नाम अखिलेश यादव का है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने अयोध्या जिले की बीकापुर सीट पर अखिलेश को अपना प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस की इस लिस्ट में तीसरे फेज पर 72 नंबर सीरियल पे बीकापुर विधानसभा के प्रत्याशी का नाम है। इस विधानसभा से अखिलेश यादव नाम के प्रत्याशी को उतारा गया है।

कांग्रेस ने यूपी विधानसभा के लिए अपनी तीसरी लिस्ट में 89 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। इसी में अयोध्या की बीकापुर सीट के प्रत्याशी अखिलेश यादव का भी नाम है। बात दें, यूपी में कुल सात चरण में चुनाव होने वाले हैं। इसमें से पांचवें चरण के चुनाव में अयोध्या शामिल है। पांचवें चरण के लिए एक फरवरी को अधिसूचना जारी होगी और आठ फरवरी तक नामांकन होगा। जबकि नाम वापसी की अंतिम तारीख 11 फरवरी है। पांचवें चरण के चुनाव 27 फरवरी को होने हैं।

बात दें कि कांग्रेस अब तक यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की तीन लिस्ट जारी कर चुकी है। यूपी की पहली लिस्ट में 125, दूसरी लिस्ट में 41 और तीसरी लिस्ट में 89 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। यानी कांग्रेस यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से अब तक 255 के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है। अब 148 सीटों के लिए नाम का ऐलान बाकी है।

कांग्रेस ने अब तक जो तीन लिस्ट जारी की हैं उनमें प्रियंका गांधी की बातों का पूरा ध्यान रखा गया है जिसमें उन्होंने कहा था की कुल सीटों में से 40 परसेंट टिकट महिलाओं को दिए जाएंगे। अब तक जारी 255 प्रत्याशियों के नाम में 103 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। पहली लिस्ट में 50, दूसरी में 16 और तीसरी लिस्ट में 37 महिलाओं को टिकट दिया गया है।