NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अब बाजार में बिकेगी कोविशील्ड और कोवैक्सीन, जानें कैसे ख़रीदे

कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में ‘संजीवनी’ साबित हो चुके कोविशील्ड और कोवैक्सीन को लेकर अच्छी खबर है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने गुरुवार को कोविशील्ड और कोवैक्सिन को बाजार में उतारने की सशर्त मंजूरी दे दी है। लेकिन वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी देते हुए बताया है कि नि:शुल्क वैक्सीनेशन का सरकारी अभियान जारी रहेगा।

गुरुवार को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने बड़ा फैसला लेते हुए कोविशील्ड और कोवैक्सीन के लिए सशर्त बाजार में मंजूरी दे दी। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से मिली खबरों के अनुसार, दोनों प्रमुख टीकों की कीमतों की कैपिग पर हाल ही में हुई एक बैठक में भी चर्चा की गई थी।

मेडिकल स्टोर में नहीं मिलेगी वैक्सीन
डीजीसीआई के मुताबिक, मेडिकल स्टोर पर वैक्सीन नहीं मिलेगी। टीके की खुराक अस्पताल और क्लीनिक से खरीदी जा सकती है। टीकाकरण डाटा हर छह महीने में डीसीजीआई को जमा करना होगा। CoWIN ऐप पर भी डाटा अपडेट किया जाएगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी देते हुए कहा कि नि:शुल्क वैक्सीनेशन का सरकारी अभियान जारी रहेगा। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने अब कोवैक्सिन और कोविशील्ड की अनुमति को आपातकालीन स्थितियों में प्रतिबंधित इस्तेमाल के कुछ शर्तों के साथ वयस्क आबादी के लोगों को अनुमति दी है।