यूपी विधानसभा चुनाव: विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने एक और कैंडिडेट लिस्ट की जारी, 91 उम्मीदवारों को मिला टिकट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन रह गए है। ऐसे में चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज शुक्रवार को 91 और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
वहीं उम्मीदवारों की सूची में पार्टी ने सीएम योगी के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी को देवरिया से टिकट दिया है, जबकि सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को इलाहाबाद पश्चिम से उतारा गया है। इसके अलावा अयोध्या से वेद प्रकाश गुप्ता, इलाहाबाद दक्षिण से नंद कुमार गुप्ता को टिकट दिया गया है।
दरअसल शलभमणि त्रिपाठी एक पत्रकार रह चुके हैं। उन्होंने साल 2016 में बीजेपी ज्वाइन की थी। जिसके बाद से ही वह बीजेपी संगठन में प्रदेश प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उम्मीदवारों की इस सूची की जानकारी बीजेपी ने ट्वीट कर दी।
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए निम्नलिखित प्रत्याशियों के नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। (1/2) pic.twitter.com/eAaJgsSjQf
— BJP (@BJP4India) January 28, 2022
पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए निम्नलिखित प्रत्याशियों के नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।’ बीजेपी ने पांचवें चरण के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इससे पहले 206 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो चुकी है।
सरकार में मंत्री सुरेश पासी को जगदीशपुर सुरक्षित से और कुंडा से बीजेपी ने सिंधुजा मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है। वहीं मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती को पट्टी विधानसभा से, मंत्री नंद गोपाल नंदी को इलाहाबाद दक्षिण से, पूर्व मंत्री अनुपमा जयसवाल को बहराइच से और मंत्री रमापति शास्त्री को मनकापुर से टिकट दिया गया है।
इसके अलावा मंत्री जय प्रताप सिंह को बंसी, मंत्री सतीश द्विवेदी को इटवा, जयप्रकाश निषाद को रुद्रपुर, मंत्री सूर्य प्रताप शाही को पथरदेवा और मंत्री उपेंद्र तिवारी को फेंकना से उम्मीदवार बनाया गया है।
गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।