NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
UP Election 2022:  प्रधानमंत्री मोदी 31 जनवरी को यूपी में करेंगे पहली वर्चुअल रैली, पीएम अब खुद संभालेंगे चुनावी बागडोर

अब उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में भाजपा अपने सभी दिग्गजों को उतार रही है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अमित शाह और जेपी नड्डा के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस चुनावी राज्य की बागडोर संभालेंगे। पीएम मोदी 31 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहली वर्चुअल रैली को संबोधित करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली की तैयारी इस तरह से की गई है कि, जिससे पहले चरण में मतदान वाले जिलों को केंद्रित किया जा सके।

वहीं पार्टी के सूत्रों का कहना है कि अगर चुनाव आयोग फिजिकल रैली और रोड शो की इजाजत नहीं देता है तो इस तरह की वर्चुअल रैली पर और ध्यान केंद्रित किया जाएगा। बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से चुनाव आयोग ने सिर्फ वर्चुअल रैली की ही इजाजत दी है।

एक रिपोर्ट के अनुसार पीएम की इस पहली में पश्चिमी यूपी के पांच से छह जिलों को कवर करने की योजना है। इस रैली का केंद्र सहारनपुर, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर और गौतम बुद्ध नगर जैसे जिलों पर होगा। इसके जरिए भाजपा 21 विधानसभा क्षेत्रों को साधने की कोशिश करेगी। इसके लिए हर भाजपा मंडल में एक एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। एक स्क्रीन के जरिए 500 लोगों को रैली में लाने का लक्ष्य तय किया गया है।

भाजपा का मुख्य जोर पश्चिमी यूपी में ही। वहीं प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली से पहले यहां पर खुद केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा जैसे वरिष्ठ नेता डोर-टू-डोर जाकर भाजपा का प्रचार कर रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत कई नेता यहां पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं।