NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
U-19 WC 2022: बांग्लादेश के खिलाफ जीत पर कप्तान यश धुल ने कही बड़ी बात, कहा कैसे टीम ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टर फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान यश धुल ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों ने गजब की एकजुटता दिखाई, जिससे टीम में कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आने के बावजूद भी उनका मनोबल नहीं टूटा और भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही। कप्तान समेत छह खिलाड़ियों के वायरस की चपेट में आने की वजह से भारत ग्रुप चरण में आयरलैंड के खिलाफ बमुश्किल टीम उतार पाया था। शनिवार रात को भारत ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई, जहां बुधवार को अब फाइनल में पहुंचने के लिए उसकी भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी।

मैच के बाद धुल ने कहा कि, ‘ टीम का संयोजन बहुत अच्छा रहा है और हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जब भी टीम में कोई खिलाड़ी निराश होता है तो हम सब मिलकर उसका हौसला बढ़ाते हैं। हमारे लिए यह बहुत अच्छा अनुभव रहा है। प्रतिदिन हमारे टीम में सुधार हो रहा है। लक्ष्मण सर अपना अनुभव हमारे साथ साझा कर रहे हैं। इससे टीम को बहुत मदद मिल रही है। सेमीफाइनल के लिए हम पिच को देखते हुए रणनीति बनाएंगे।’

विपरीत परिस्थितियों में भी टीम ने जीतना जारी रखा। क्वार्टर फाइनल से पहले पांच खिलाड़ियों ने कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद टीम में वापसी की। धुल ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण का टूर्नामेंट के दौरान मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया है। क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत में तेज गेंदबाज रवि कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 7 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। बांग्लादेश की टीम सिर्फ 111 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत ने 30.5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर दिया।