NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग स्थापना दिवस कार्यक्रम पर संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 जनवरी, 2022 को शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 30वें राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम का विषय, ‘महिलाएं, जो बदलाव लातीं हैं’ (‘शी द चेंज मेकर’) है, जिसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों का उत्सव मनाना है।

राज्य महिला आयोग, राज्य सरकारों के महिला और बाल विकास विभाग, विश्वविद्यालय और कॉलेज के शिक्षण संकाय व छात्र, स्वैच्छिक संगठन, महिला उद्यमी तथा व्यावसायिक संघ इस आयोजन का हिस्सा होंगे।

इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री भी उपस्थित रहेंगी।