NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
यूपी विधानसभा चुनाव- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हाथरस कांड को लेकर किया ट्वीट, शेयर की तस्वीर

हाथरस में बलात्कार के बाद जान गंवाने वाली युवती को समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर याद किया।

अखिलेश यादव ने पिछले वर्ष नवंबर में हर माह की 30 तारीख को ‘हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’ मनाने की बात कही थी। इसी क्रम में उन्होंने रविवार को हाथरस की पीड़िता की याद में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देती हुई अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है।

साथ ही इससे पहले भी अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में पीड़िता के प्रति हुए अपराध के लिये सरकार को घेरते हुए कहा था कि प्रदेशवासियों व सपा कार्यकर्ताओं से अपील है कि हर महीने की तीस तारीख को याद किये जाने वाले ‘हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’ की कड़ी में आज 30 जनवरी को ‘हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’ मनाएं और लोगों को ‘दलित व महिला विरोधी भाजपा’ की बर्बरता याद दिलाएं!

उन्होंने कहा था कि हर महीने 30 तारीख को बीजेपी की सरकार का दलित और महिला विरोधी चेहरा बेनकाब किया जाएगा। गौरतलब है कि हाथरस के एक गांव में 14 सितंबर 2020 को 19 साल की युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। युवती की हालत बिगड़ने के बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था, जहां घटना के दो हफ्ते बाद पीड़िता की मौत हो गयी थी। परिवार और स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश था कि पुलिस ने जबरन आधी रात को उसका अंतिम संस्कार करवा दिया था। वहीं, स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना था कि परिवार की इच्छा के अनुसार अंतिम संस्कार कराया गया है।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।