दिनभर की बड़ी खबरें
1. पंजाब: जलालाबाद में सुखबीर बादल की गाड़ी पर हमला, चली कई राउंड गोलियां
पंजाब के जलालाबाद में अकाली दल के नेता सुखबीर बादल की गाड़ी पर हमला हुआ है. अकाली दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कांग्रेसियों ने हमला किया है। इस हमले के बाद अकाली और कांग्रेसी आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर ईंट-पत्थर चले और कई राउंड फायरिंग की भी खबर है।
2. यूजीसी नेट परीक्षा 2-17 मई के बीच होगी आयोजित
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ऐलान किया है कि जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई को यूजीसी नेट परीक्षा 2021 आयोजित होगी। अभ्यर्थी 2 फरवरी-2 मार्च तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे और 3 मार्च तक आवेदन शुल्क जमा करा सकेंगे।
3. आईक्यू टेस्ट के बाद पांचवीं का 11-वर्षीय छात्र देगा छत्तीसगढ़ में 10वीं की परीक्षा
दुर्ग (छत्तीसगढ़) के पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले 11-वर्षीय लिवजोत सिंह अरोड़ा को इस साल 10वीं की परीक्षा देने की अनुमति दी गई है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुताबिक, आईक्यू टेस्ट में लिवजोत की आईक्यू 16-वर्ष के बच्चे के बराबर पाई गई। बच्चे के पिता ने कहा, “हम इस टेस्ट के लिए 4 साल से तैयारी करा रहे थे।”
4. कोविड-19 के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए 2 टीमें केरल व महाराष्ट्र भेजेगा केंद्र
केरल और महाराष्ट्र में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को नियंत्रित करने के उपाय ढूंढने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय 2 बहु-विषयक टीमें वहां भेजेगा। मंत्रालय का कहना है, “फिलहाल कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों का लगभग 70% इन राज्यों में है।” मंगलवार सुबह तक केरल में कोविड-19 के 69,456 और महाराष्ट्र में 44,944 सक्रिय मामले थे।
5. बजट में विनिवेश के प्रस्ताव पर स्वदेशी जागरण मंच ने जताई आपत्ति, कहा- पुनर्विचार करें
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंधित स्वदेशी जागरण मंच ने बजट 2021-22 में सार्वजनिक उपक्रमों में विनिवेश के प्रस्तावों के खिलाफ अपनी आपत्ति ज़ाहिर करते हुए इस पर पुनर्विचार की मांग की है। मंच के सह-संयोजक डॉक्टर अश्वनी महाजन ने कहा है, “इन उपक्रमों के रणनीतिक निवेश से बेहतर होगा कि इनके प्रदर्शन में सुधार लाने का प्रयास किया जाए।”
यह भी पढ़े : राकेश टिकैत का नया नारा, ‘कानून वापसी नहीं, तो घर वापसी नहीं’