यूपी विधानसभा चुनाव: विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने जारी की एक और लिस्ट, इन 10 उम्मीदवारों को मिली जगह
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख अब करीब है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे है। इसी कड़ी में आज समाजवादी पार्टी ने एक और लिस्ट जारी की है।
समाजवादी पार्टी ने इस लिस्ट में 10 प्रत्याशियों को जगह दी है। इस लिस्ट में गोमती यादव, पूजा शुक्ला, अनुराग भदौरिया समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं। वहीं उन्नाव की बांगरमऊ से मुन्ना अल्वी, लखनऊ की बक्शी का तालाब सीट से गोमती यादव, लखनऊ पश्चिम से अरमान।
साथ ही लखनऊ पूर्व से अनुराग भदौरिया को टिकट मिला है, लखनऊ उत्तर से पूजा शुक्ला, लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा, लखनऊ कैंट से राजू गांधी, रायबरेली की बछरावां सीट से श्याम सुंदर भारती, सुल्तानपुर की इसौली सीट से ताहिर खान और बांदा की बबेरू सीट से विशंभर यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है।
कासगंज के पटियाली से नादिरा सुल्तान, बदायूं विधानसभा सीट से रईस अहमद, सीतापुर की सिधौली सीट से हरगोविंद भार्गव, कानपुर देहात की सिकंदरा सीट से प्रभाकर पांडेय, कानपुर नगर की कानपुर कैंट सीट से मो. हसन रूमी और बांदा विधानसभा सीट से मंजुला सिंह को टिकट दिया गया है।
गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।