नए तकनीक से लैस होंगे किसान, ड्रोन से फसलों पर होगा कीटनाशकों का छिड़काव

मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने अपने बजट भाषण में किसानों की सुविधा के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि तकनीक का इस्तेमाल खेती में भी होगा, किसान ड्रोन का इस्तेमाल होगा। इससे फसल मूल्यांकन, भूमि अभिलेख, कीटनाशकों का छिड़काव किया जाएगा।

दरअसल, अपने बजट भाषण में सीतारमण ने कहा कि एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीददारी की जाएगी हुए साल 2023 को मोटा अनाज वर्ष घोषित किया जाएगा। तिलहनों के उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में भी सरकार काम करेगी। ऑर्गेनिक खेती पर सरकार का जोर रहगा, किसानों को डिजिटल सर्विस मिलेगी। इसके अलावा सिंचाई, पेयजल सुविधाएं बढ़ाने पर भी जोर रहेगा।

सीतारमण ने आगे कहा कि गंगा नदी के तट पर पांच किमी चौड़े गलियारों में किसानों की जमीन पर फोकस के साथ पूरे देश में रासायनिक मुक्त और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। छोटे किसानों और उद्यमों के लिए रेलवे कुशल लॉजिस्टिक्स को विकसित करेगा। स्थानीय उत्पाद की सप्लाई चैन बढ़ावा देने के लिए ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ योजना को शुरू किया जएगा।

किसानों की आय को बढ़ाने के लिए पीपीपी मोड में योजना शुरू की जाएगी। इन सबके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 44605 करोड़ रुपये की लागत से केन-बेतवा लिंक परियोजना को शुरू करने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने पीएम किसान योजना की राशि को लेकर कुछ नहीं कहा।