यूपी विधानसभा चुनाव 2022- चुनाव से पहले सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिनाईं अपनी सरकार की उपलब्धियां, बोले- “जो वादे किए, सब…”
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग में अब गिनती के दिन बचे है। ऐसे में इससे ठीक पहले आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं है।
जिसमें सीएम योगी ने कहा कि पिछले दो साल से कोरोना वायरस महामारी सरकार के लिए चुनौती बनी हुई है। सरकार ने तुरंत और जरूरी कदम उठाकर कोरोना को बढ़ने से रोका है।
साथ ही कहा कि अबतक राज्य में 70 फीसदी जनता को कोरोना की दोनों वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। कोरोना प्रबंधन के मामले में यूपी देश के लिए एक उदाहरण है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी के साथ यूपी प्रभारी अनुराग ठाकुर और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, ”उत्तर प्रदेश के 40 लाख श्रमिक जो रोजी-रोटी के बाहर गए थे, उन्हें सकुशल लाने का प्रबंधन और उनके भरण-पोषण का पूरा ध्यान हमारी सरकार ने पहली कोरोना वेव में किया था।” “देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य यूपी ने कोविड प्रबंधन में सबसे बेहतरीन काम किया है। आज यहां शत प्रतिशत आबादी को पहली डोज़ मिल गई है। वहीं, 70 फ़ीसदी से अधिक ने दूसरी डोज़ ले ली है।”
सीएम योगी ने कहा, “पांच साल पहले जनता से जो वादे किए थे, वो सब पूरे किए गए हैं। हमारी सरकार ने 5 साल के कार्यकाल में मील के पथर गढ़े हैं। कोरोना में उत्तर प्रदेश में 551 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हुए हैं। थर्ड वेव को हम पूरी तरह नियंत्रित कर चुके हैं।” “यूपी में प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई। आज प्रति व्यक्ति आय 94 हजार तक पहुंच गई है। कोविड के बावजूद बजट 6 लाख तक पहुंचा। निवेश के अच्छे गंतव्य के रूप में प्रदेश ने लंबी छलांग लगाई है। आज प्रदेश इज़ ऑफ डूईंग बिजनेस में नम्बर दो पर है।”
गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।