फेसबुक को हुआ बड़ा नुकसान, पहली बार कम हुए डेली यूजर्स, जाने पूरी बात
जब से फेसबुक लॉन्च हुई है तब से यूजर्स में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है। लेकिन पिछले दिनों जारी हुए एक रिपोर्ट में मेटा को बड़ा झटका लगा है। पहली बार ऐसा हुआ है जब फेसबुक के यूजर्स घट गए हैं और साथ ही कंपनी के एड ग्रोथ में कमी आने का अनुमान है। रिपोर्ट आने के बाद मेटा ने शेयर में भारी गिरावट हुआ। बाजार वैल्यू 200 अरब डॉलर घट गई।
बता दें कि फेसबुक ने पिछले साल अपने ब्रांडिंग में बदलाव करते हुए कंपनी का नाम मेटा कर दिया था। लेकिन इसका कोई फायदा कंपनी को नहीं हो रहा है। पिछले दिनों आई रिपोर्ट के अनुसार पिछली तिमाही में फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप की यूजर्स ग्रोथ फ्लैट रही। जबकि नॉर्थ अमेरिका में फेसबुक एप के प्रतिदिन यूजर्स की संख्या 10 लाख कम हुई है।
यह है वजह
नॉर्थ अमेरिका में कंपनी को एड के जरिए सबसे अधिक कमाई होती है। इस कमी के कारण फेसबुक के ग्लोबल डेली यूजर्स की संख्या कम हुई है। फेसबुक के डेली यूजर्स की संख्या 1.93 अरब से कम होकर 1.929 अरब हो गई है। ऐसा मालूम हो रहा है कि अब लोगों की फेसबुक में दिलचस्पी कम हो रही है। हालांकि कंपनी द्वारा इंस्टाग्राम यूजर्स की संख्या नहीं बताई गई है। बता दें फेसबुक अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर सवालों के घेर में है। वहीं अन्य एप्स के आने से फेसबुक पर असर पड़ रहा है।
रिपोर्ट में ऐसा भी कहा गया है कि कंपनी का प्रॉफिट 10 अरब डॉलर तक घट सकता है। इसकी वजह एपल का प्राइवेसी फीचर है। मेटा को पिछले वर्ष 40 अरब डॉलर प्रॉफिट हुआ था। इसका अधिकतर हिस्सा एड से आता है। कंपनी को अरबों डॉलर का नुकसान रियलिटी लैब्स की वजह से हो रहा है।