दक्षिण भारत के फिल्मों के बाद बॉलीवुड में इन दो फिल्मों में नजर आएंगी रश्मिका

दक्षिण भारत के फिल्मों की बेहतरीन अभिनेत्री रश्मिका हर किसी के दिलों पर राज करती है. जिस तरह से लोग उनकी स्माइल के दीवाने है उसी तरह उनकी अभिनय भी कबीले तारीफ है. दक्षिण भारत की फिल्मों में काम करके उन्होंने कम समय में ही काफी नाम हासिल किया है. रश्मिका मंदाना की हर एक अदा और उनकी मुस्कान पर पर फैंस दिल हर जाते हैं. तभी तो गूगल ने साल 2020 के लिए रश्मिका को इंडिया की नैशनल क्रश का खिताब दिया है. कन्नड़ और तेलगु फिल्मों के अलावा उन्हें कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में भी देखा गया है. अभी हाल ही में आई फिल्म तेलगु भाषा में रिलीज हुई है, जिसका नाम है ‘पुष्पा: द राइज’ जिस पर दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार लुटाया है. फिल्म में अभिनय में हो रही प्रशंसा पर अभिनेत्री बहुत ज्यादा खुश है और उन्होंने ये उम्मीद जताई है कि लोग उनकी आने वाली फिल्म ‘मजनू’ और ‘गुडबाय’ को भी उतना ही ज्यादा प्यार मिलेगा. रश्मिका ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुवात 2016 में आई कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से की थी.

कन्नड़ फिल्म से करियर की शुरुवात करने वाली अभिनेत्री रश्मिका तेलगु फिल्म गीत गोविंदम, देवदास, डियर कॉमरेड, तमिल की फिल्म सुल्तान और कन्नड़ फिल्म यजमान जैसी सफल फिल्मों में अपना कमाल दिखाया था. अभिनेत्री रश्मिका की उम्र अभी केवल 25 वर्ष है. इतनी कम उम्र में दक्षिण भारत की फिल्मों में अभिनय से लोहा मनवाने के बाद अब वो बॉलीवुड में भी धमाल मचाने को लेकर काफी उत्साहित हैं. रश्मिका सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जासूसी फिल्म में नजर आएंगी तो महानायक अमिताभ बच्चन के साथ गुडबॉय में.

अगर फिल्म मिशन मजनू की बात करें तो यह 1970 के दशक की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म है. इसमें भारत और पाकिस्तान के बीचों बीच भारत के सबसे साहसिक मिशन की कहानी है. इस कहानी में यह बताया गया है कि इस कदम से दोनों देश के रिश्तें हमेशा के लिए बदल गया था. अगर फिल्म गुडबॉय की बात करें तो इसमें बाप बेटी की कहानी हैं. इसमें नीना गुप्ता और पावेल गुलाटी भी साथ में दिखाई देंगे. खबरों की मानें तो दोनों फिल्म 2022 में ही रिलीज की जाएगी.

रश्मिका ने एक इंटरव्यू में कहा कि 2021 के लास्ट में रिलीज हुई मेरी फिल्म पुष्पा थी और मैं इस बात के लिए शुक्रगुजार हूं कि हर वर्ष मेरी एक फिल्म रिलीज होती है. कोरोना से पहले भी मेरी फिल्में हिट हुई थी और कोरोना के समय में भी मेरी फिल्में हिट रही है. मैं आशा करती हूं कि 2022 में ये सिलसिला बना रहे. मैं ये भी उम्मीद कर रही कि जिन 2 बॉलीवुड फिल्मों के साथ काम कर रही हूं वो भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करे.