NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पैर की अंगुलियों के आकार से जानें इंसान का नेचर

समुद्र शास्त्र के मुताबिक किसी भी इंसान के अंगों पर बने निशान से व्‍यक्ति का भविष्‍य और स्‍वभाव बताया जा सकता हैं. समुद्र शास्‍त्र में इसे जानने के तरीके भी बताए गए हैं. आप पैरों की उंगलियों से भविष्‍य जान सकते है. उंगलियों की बनावट बताती है कि किसी भी इंसान की जिंदगी किन परिस्थितियों में बीतेगी, उसका स्‍वभाव-व्‍यवहार कैसा है. ऋषि समुद्र द्वारा लिखे गए समुद्र शास्‍त्र को भविष्‍य बताने वाली विद्याओं में बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. 

ऋषि मुनियों द्वारा लिखे शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के पैर की उंगलियां मोटी होती हैं, वे बेहद खुशमिजाज होते हैं. उन्‍हें अपने घर-परिवार, रिश्‍तेदारों, दोस्‍तों से बहुत प्‍यार होता है. वे उन पर जान लुटाने के लिए तैयार रहते हैं. ये हमेशा ऐसा जीवन जीते हैं, जिससे दूसरों को कभी कोई परेशानी न हो. 

वहीं जिन लोगों के पैर की उंगलियां पतली होती हैं, वे कंजूस होते हैं और डोमिनेटिंग स्‍वभाव के होते हैं. ये दूसरों पर अपनी मर्जी थोपने की कोशिश करते हैं. ये भले ही दूसरों के लिए कंजूसी करें, पर खुद शानदार जिंदगी जीने में कोई समझौता नहीं करते हैं. 

जिनका पैर का अंगूठा, उंगली के बराबर हो ऐसे लोग रौबदार स्‍वभाव के होते हैं. वे न केवल मनमानी करते हैं, बल्कि दूसरों से भी अपनी बात मनवा लेते हैं. 

अगर पैरों की उंगलियों के बीच गैप ज्‍यादा हो तो ऐसे लोग बहुत स्‍वार्थी होते हैं. इनका जोर समाज में दिखावा करने पर ज्‍यादा होता है, ताकि उनकी छवि अच्‍छी बने. हालांकि संवेदनशीलता की कमी के कारण कभी न कभी उनकी असलियत सामने आ जाती है. 

शास्त्रों के अनुसार जिन लोगों के पैर की उंगलियां एकदम चिपकी हुई रहती हैं, वे बहुत ईमानदार होते हैं. उन्‍हें भीड़-भाड़ से दूर रहना ही पसंद होता है. यह हमेशा अपने करीबियों का साथ ही रहना पसंद करते हैं. 

बता दें जिन लोगों की एड़ियां हमेशा फटी हुई रहती हैं, वे बहुत संकुचित सोच के मालिक होते हैं. शास्त्रों में फटी हुई एड़ियों को शुभ नहीं माना गया है. हमेशा एड़ियों का फटा रहना दुर्भाग्‍य की निशानी है. इन लोगों को जिंदगी में खासा संघर्ष करना पड़ता है. हालांकि इसके पीछे एक कारण उनकी अपनी सोच ही होती है, जिसे बदलने के लिए वे तैयार नहीं रहते हैं. 

वहीं जिन लोगों के पैर कोमल, साफ और लालीमा लिए हुए होते हैं, वे बेहद भाग्‍यशाली होते हैं. ऐसे लोग कम उम्र में ही खूब पैसा कमा लेते हैं. इनके जीवन में पैसा-प्रतिष्‍ठा कभी कम नहीं होती है और हमेशा बहुत अच्‍छा जीवन जीते हैं.