NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
यूपी विधानसभा चुनाव 2022: गृह मंत्री अमित शाह ने लोनी से भरी हुंकार, विपक्ष पर किया सियासी वार, बोले- ”कल अखिलेश के गुंडों…”

उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर चढ़े सियासी पारे के बीच आज गृहमंत्री अमित शाह ने लोनी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर सियासी वार किए।

गृहमंत्री अमित शाह ने इस दौरान कहा कि कल अखिलेश बाबू यहां आए तो उनके गुंडों ने यहां तांडव किया है। मैं आज उनसे कहकर जाता हूं कि अपने आपे में रहिएगा, घर मे रहिएगा क्योंकि ये भाजपा की सरकार है। हमने 2017 में कहा था कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाओ, हम यूपी में माफिया का नामोनिशान खत्म कर देंगे। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में माफियाओं को चुन-चुन कर यूपी से बाहर निकालने का काम किया है।

दरअसल अमित शाह लोनी में भाजपा प्रत्याशी नंद किशोर गुर्जर के पक्ष में रैली करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि 2022 का ये चुनाव माफियाओं को चुन-चुन कर समाप्त करने का है। युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का चुनाव है। रामप्यारी के नेतृत्व में तैमूर लंग को भगाया। लोनी वीरों को भूमि है।

अमित शाह आगे बोले कि किसानों का ऋण माफ करने का काम भाजपा की सरकार ने किया है। गन्ना किसानों को 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपये का भुगतान करने का काम भाजपा की सरकार ने किया है। रॉ शुगर के आयात पर ड्यूटी लगाकर, गन्ना किसानों को जल्दी भुगतान और बढ़ा दाम मिले इसकी व्यवस्था भाजपा सरकार ने की है।

अमित शाह ने यह भी कहा कि इसके अतिरिक्त इथेनॉल के कारखाने लगाकर गन्ना कारखानों को आगे बढ़ाने का काम भाजपा की सरकार ने किया है। अखिलेश बाबू पूरा उत्तर प्रदेश आज भी नहीं भूला है कि किस प्रकार से निर्दोष कारसेवकों पर गोली चलाने का काम सपा सरकार ने किया था। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में डकैती में 70% की कमी हुई है. लूट में 69% कर कमी आई है, हत्या में 29% की, बलात्कार में 30% की और अपहरण में 35% की कमी हुई है।

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।