NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
UP Election 2022 :  हमले के बाद केंद्र सरकार ने असदुद्दीन ओवैसी को दी Z कैटेगरी की सुरक्षा, 24 घंटे तैनात रहेंगे सीआरपीएफ कमांडो

एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमले के बाद सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। केंद्र सरकार ने ओवैसी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी है। सीआरपीएफ के कमांडो हैदराबाद से लोकसभा सांसद ओवैसी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा देंगे। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 24 घंटे सीआरपीएफ कमांडो ओवैसी की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे।

बता दें कि बीते दिन असदुद्दीन ओवैसी की कार पर करीब पिलखुवा के एनएच-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर दो हमलावरों ने पांच राउंड फायरिंग कर दी। अच्छी खबर यह है कि इस फायरिंग से लोग बच गए और किसी को गोली नहीं लगी। इस घटना के बाद ओवैसी दूसरी कार में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रदेश के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज से अधार पर इस घटना में दो लोगों के शामिल होने का पता चला। दोनों लोगों को पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। एडीजी ने बताया कि घटना में इस्तेमाल होने वाले हथियार और एक कार भी बरामद की गई है।

बात दें कि हैदराबाद सांसद ने गुरुवार ट्वीट कर हमले की जानकार दी थी। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा था कि- मैं किठौर, मेरठ में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था। छिजारसी टोल प्लाजा के पास 2 लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं। वे कुल 3-4 लोग थे। मेरी गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए, मैं दूसरी गाड़ी में वहां से निकला।

इस घटना के बाद लोकसभा सांसद ने कहा था कि हम मोदी सरकार और राज्य सरकार दोनों को कह रहे हैं कि ये इनकी जिम्मेदारी है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए। ये कैसे हो सकता है कि एक सांसद पर 4 राउंड फायरिंग की जाती है।