NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने कार पर हमले को लेकर मोदी सरकार पर दागे सवाल, बोले- “नहीं चाहिए Z कैटगरी सुरक्षा…”

बीते दिन गुरुवार एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हुए हमले के बाद आज उन्होंने लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया।इस दौरन सांसद ओवैसी ने लोकसभा में खुद पर हुए हमले को लेकर कई बातें कहीं।

साथ ही उन्होंने इस दौरान उन्हें दी जाने वाली सुरक्षा पर भी जवाब दिया और कहा कि, मैं घुटन वाली जिंदगी नहीं जी सकता हूं। उन्होंने Z कैटेगरी की सुरक्षा लेने से साफ इनकार कर दिया।

ओवैसी ने संसद में अपने भाषण के दौरान सवाल पूछा कि आखिर ये कौन लोग हैं जो गोली पर भरोसा करते हैं, बैलेट पर नहीं करते। ये कौन लोग हैं, जिन्हें संविधान पर भरोसा नहीं रहा। मैं कोई सियासी बयानबाजी नहीं करूंगा। मैं दो बार का विधायक हूं और चार बार का सांसद हूं।

एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि, ये लोग नफरत से भर चुके हैं। ऐसे में भारत में राइट विंग कम्युनलिज्म और टेररिज्म बढ़ेगा। जो गलती एनडीए-1 ने की थी वो गलती आप भी करने जा रहे हैं। इससे आपको और आपकी सरकार को ही नुकसान होगा। मैं सरकार को ये भी बताना चाहूंगा कि जिन लोगों ने ये नफरत फैलाने का काम किया है, उन पर यूएपीए क्यों नहीं लगाया जाता?

अगर कोई फेसबुक पर कुछ लिख देता है तो उस पर यूएपीए लगाया जाता है। भारत की असली दौलत मोहब्बत है। एक भारत नफरत का भारत है और दूसरा मोहब्बत का… अगर आप मोहब्बत के भारत की बात करेंगे तो मुझे चुप कराने के लिए आपको गोली चलाने की जरूरत नहीं है।

ओवैसी ने कहा कि, मैं आपसे गुजारिश करना चाहूंगा कि हरिद्वार और बाकी जगहों पर मेरे बारे में क्या-क्या कहा गया उसे देखिए। मैं आपसे अपील करना चाहता हूं कि उस पर संज्ञान लीजिए। उनके खिलाफ यूएपीए लगाइए। मैं 1994 से पॉलिटिक्स में हूं, मैं आजाद जिंदगी गुजारना चाहता हूं। मुझे घुटन के साथ नहीं रहना है। मुझे जिंदा रहना है तो आवाज उठानी है, कोई भी सरकार हो उसके खिलाफ बोलना है।

वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी कहा कि, अगर गोली लगती है तो मुझे कबूल है। ओवैसी की जान गरीबों और मजलूमों से ज्यादा नहीं है। मैं सरकार से अपील करता हूं कि इस नफरत को खत्म करिए। मुझे Z कैटेगरी नहीं चाहिए, मुझे ए कैटेगरी का नागरिक बनाइए। मैं किसी भी हमले से रुकने वाला नहीं हूं। उत्तर प्रदेश की जनता नफरत का जवाब मोहब्बत से देगी, गोली का जवाब बैलेट से देगी।