CBSE ने की 10 वीं और 12 वीं की डेट शीट जारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 10 वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षा 4 मई से 10 जून तक आयोजित होने वाली है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से डेटशीट जारी की और छात्रों को परीक्षा में सफल होने की अग्रिम सुभकामनाएं दी। डेटशीट अब cbse.nic.in पर उपलब्ध है।
परीक्षा ऑफ़लाइन लिखित मोड में आयोजित की जाएगी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 33 प्रतिशत इंटर्नल प्रश्न होंगे। परीक्षा के सिलेबस में भी 30 फीसदी की कमी की गई है। स्कूल 1 मार्च से प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित करेंगी।
यहाँ देखे पुरी डेटशीट
CBSE_FINAL_Date_Sheet_2021_for_class_XII_1612266669
CBSE_FINAL_Date_Sheet_2021_for_class_X_1612266384
परीक्षा COVID-19 महामारी प्रोटोकॉल के बाद आयोजित की जाएगी, फेस मास्क पहनना और हाथ में सैनिटाइजर ले जाना आवश्यक होगा। इसके साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।