NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
गोवा विधानसभा चुनाव 2022: कांग्रेस पार्टी ने बेरोजगारी और महिला सुरक्षा के मुद्दों को लेकर बीजेपी पर किया तीखा हमला, कहा- असफल रहे सीएम प्रमोद सावंत”

गोवा में विधानसभा चुनाव अब नजदीक है। इस बार गोवा में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। इसी बीच आज चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने गोवा में बेरोजगारी और महिलाओं की सुरक्षा को बड़ा मुद्दा बताते हुए बीजेपी की प्रमोद सावंत सरकार पर करारा हमला किया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गोवा चुनाव में कांग्रेस के प्रभारी दिनेश गुंडू राव और अलका लंबा की मौजूदगी में बढ़ती बेरोजगारी और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मामले के ऊपर एक बुकलेट रिलीज किया।

इस मौके पर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “गोवा सरकार युवाओं को नौकरी देने में असफल रही है और राज्य में रोजगार युवाओं की संख्या पिछले 5 सालों में काफी बढ़ी है।” महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सुरजेवाला ने प्रमोद सावंत के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी आड़े हाथों लिया। सुरजेवाला ने आगे कहा, “केंद्र सरकार भी निर्भया फंड के ₹6000 करोड़ में से करीब 2000 करोड़ रुपए का उपयोग कभी किया ही नहीं।”

वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गोवा में तृणमूल कांग्रेस के चुनावी अभियान के ऊपर कहा, “ममता बनर्जी का सम्मान कांग्रेस पार्टी करती है, क्योंकि एक समय में वह भी कांग्रेस परिवार का हिस्सा थीं, लेकिन आज ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को सोचना चाहिए कि गोवा में उनका चुनावी अभियान कहीं जाने अनजाने में बीजेपी की तो मदद नहीं कर रहा?”