NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
भाजपा कल कर सकती है बड़ा ऐलान, बिजली उपभोक्ताओं को छूट देने की तैयारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रदेश के मतदाताओं को लुभाने के लिए भाजपा बिजली के बकाया भुगतान में छूट और मुफ्त बिजली देने जैसी बड़ी चुनावी ऐलान कर सकती है। शनिवार को सूत्रों ने बताया कि समाजवादी पार्टी के 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के चुनावी वादे के जवाब में भाजपा नेतृत्व ने अपने घोषणा पत्र में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है। 6 फरवरी को भाजपा अपना संकल्प पत्र जारी करेगी।

शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कहा था कि भाजपा रविवार को अगले पांच साल के लिए जनहित एवं विकास के कामों की कार्ययोजना को संकल्प पत्र के नाम से जारी करेगी। सूत्रों के मुताबिक भाजपा अपने संकल्प पत्र में, बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है। इसमें सपा द्वारा 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की तर्ज पर निश्चित सीमा तक फ्री बिजली देने के अलावा किसानों बकाया बिजली के बिल में भी राहत देने की बात कही जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि चुनाव के बाद सपा ने सरकार बनने पर शहरी क्षेत्रों में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने के अलावा किसानों को सिंचाई के लिये मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है। इससे पहले भाजपा ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले वहां के घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का चुनावी ऐलान किया था। उत्तर प्रदेश में इस वादे को कुछ बदलावों के साथ संकल्प पत्र में शामिल करने की तैयारी है। साथ ही बिजली के बकाया बिल में भी राहत देने की भाजपा ऐलान कर सकती है।