अपर्णा यादव ने किया बड़ा खुलासा, बताया भाजपा में शामिल होने से पहले मुलायम ने क्या दी थी सलाह
उत्तर प्रदेश चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव जमकर प्रचार कर रही हैं। अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही बड़ा सवाल बना हुआ है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव बहू के इस फैसले से सहमत थे या नहीं। खुद अपर्णा यादव ने कहा कि उन्हें मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद प्राप्त है तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि नेताजी ने अपर्णा को समझाने की काफी कोशिश की थी। अब अपर्णा ने खुद खुलासा किया है कि भाजपा में आने के उनके फैसले पर मुलायम सिंह यादव ने उन्हें क्या नसीहत दी थी।
एक टीवी इंटरव्यू के दौरान अपर्णा यादव ने कहा कि, ”भारतीय फैमिली सिस्टम के अनुसार जब किसी लड़की की शादी हो जाती है, तो ससुर आपके पिता सामान्य होते हैं। उन्होंने (मुलायम) खुश रहो का आशीर्वाद दिया। मैं समय-समय पर नेताजी के सामने अपनी बात रखती हूं। उनकी बात सुनती हूं।”
अपर्णा ने आगे बताया कि, ”पिताजी मुझे कभी किसी भी चीज के लिए रोकते नहीं हैं, वह ऐसा नहीं कहते कि यह मत करो वह मत करो, वह कभी भी रोकटोक नहीं करते।” क्या बीजेपी में जाने से पहले बात हुई थी तो उन्होंने कहा था कि हां हुई थी।
अखिलेश यादव के इस दावे पर कि अपर्णा को मुलायम सिंह यादव ने समझाने की बहुत कोशिश की, भाजपा नेता ने कहा, ” नेताजी ने मुझे बहुत बड़ी राजनीतक समझ दी। उन्होंने मुझे समझाया कि परिवार अपनी जगह है और राष्ट्रवाद एक तरफ है।” अपर्णा ने कहा कि उनके लिए परिवार से ज्यादा राष्ट्रवाद अहमियत रखता है, इसलिए उन्होंने बीजेपी में आने का फैसला किया।