पूजा एंटरटेनमेंट ने बॉलीवुड सिनेमा में पूरे किए 27 साल, कुली नंबर 1 से की थी अपने सफर की शुरुआत
बॉलीवुड के सबसे पुराने प्रोडक्शन हाउसेस में से एक पूजा एंटरटेनमेंट ने आज बॉलीवुड सिनेमा की दुनिया में 27 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास अवसर पर पूजा एंटरटेनमेंट की ओर से अब तक की पूरी जर्नी सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। बता दें कि प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट ने साल 1995 में अपने सफर की शुरुआत फिल्म ‘कुली नंबर 1’ से की थी जो कि सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद गोविंदा और महानायक अमिताभ की फिल्म ‘छोटे मियां बड़े मियां’ भी इसी प्रोडक्शन के तले ही बनीं थीं। इसके बाद एक के बाद एक कई फिल्मों का निर्माण इस प्रोडक्शन हाउस से हुआ जो हिट रहीं। पूजा एंटरटेनमेंट ने अपनी जर्नी शेयर करने के साथ ही कल यानी 6 फरवरी 2022 को एक बड़ी घोषणा कर सकती है।
पूजा एंटरटेनमेंट ने अपने फिल्मी सफर का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘यह सब 1995 में शुरू हुआ, जब बॉलीवुड के दरवाजे, जिसे हम घर कहते हैं, हमारे लिए खुल गया! तब हमें नहीं पता था कि हम कितनी दूर आ जाएंगे। और अब, हम यहां गर्व के साथ कह रहे हैं- पूजा एंटरटेनमेंट के 27 साल! यह यात्रा आपके बिना संभव नहीं होगी! कल, आज और कल के लिए धन्यवाद! कल दोपहर 12:30 बजे, रविवार को हमारी बड़ी घोषणा के लिए बने रहें”।
वहीं पूजा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस को 1995 में वाशु भगनानी द्वारा स्थापित किया गया था। ये प्रोडक्शन कुली नंबर 1, बीवी नंबर 1, रंगरेज, शादी नंबर 1, बेल बॉटम और जवानी जानेमन जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के लिए जानी जाती है।