NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सस्ते में ऑल-आउट हुई वेस्टइंडीज की टीम, भारत को जीत के लिए मिला 177 रनों का लक्ष्य

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी, मगर टीम 43.5 ओवर में 176 रन पर ही ढेर हो गई। भारत को अब मुकाबला जीतने के लिए 177 रन के लक्ष्य का पीछा करना है। आज भारतीय क्रिकेट टीम का यह 1000वां वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने अब तक कुल 518 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है।

इस सीरीज के साथ पहली बार रोहित शर्मा नियमित कप्तान के रूप में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं। दीपक हुडा ने भारत के लिए इस मैच में डेब्यू किया। हालांकि, उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला, मगर वह टीम में एक फिनिशर की भूमिका में हैं।