NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सिद्धांत चतुर्वेंदी को डेट और ऋतिक रोशन से शादी करना चाहती हैं गायत्री भारद्वाज, कहा मेरे बचपन का प्यार है ऋतिक

गायत्री भारद्वाज ने पहली बार मिस इंडिया बनने का सपना तब देखा था जब वह प्री-नर्सरी में थीं और उनकी मेहनत और लगन ने साल 2018 में उन्हें फेमिना मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स बना दिया। हालांकि इस क्राउन को जीतने के बाद उनका असली संघर्ष शुरू हुआ। क्योंकि उन्हें अब तय करना था कि आगे उन्हें क्या करना हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिदंगी से लेकर प्रोफेशनल पहलुओं तक कई चीजों पर अपनी बात राखी।

सिद्धांत चतुर्वेंदी को डेट करना चाहती है
जब गायत्री से पूछा गया कि वह बॉलीवुड के किस एक्टर को डेट करना चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि, ‘मैं सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट करना चाहूंगी मगर मुझे पता नहीं है कि वह सिंगल है या नहीं और रही बात शादी करने की तो मैं ऋतिक रोशन से शादी करना चाहूंगी। अगर वो दोबारा से सेटल होना चाहें तो मैं उनसे शादी करने के लिए तैयार हूं।’

बचपन का प्यार हैं ऋतिक
गायत्री ने कहा कि, ‘मेरे बचपन का ऋतिक रोशन प्यार है। इसलिए मैं उन्हें फ्रेम से कभी भी बाहर नहीं जाने दे सकती हूं।’ जहां तक एक्टिंग की दुनिया में गायत्री की परफॉर्मेंस की बात है तो वह प्रियंका चोपड़ा की बायोपिक करना चाहती हैं। जब उनसे पूछा गया कि वह किसकी बायोपिक फिल्म में लीड रोल करना चाहेंगी तो उन्होंने जवाब में प्रियंका का नाम लिया।