उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के परिवारवाद वाले बयान पर कसा तंज, बोले- “परिवार वाला झोला उठाकर…”
यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की आज शुरुआत हो गई है। चुनाव को लेकर इस वक्त सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच तीखी जुबानी जंग चल रही है। आए दिन नेता एक दूसरे पर सियासी हमला कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी चुनावों के लिए प्रचार के दौरान सहारनपुर में सपा पर जमकर निशाना साधा और घोर परिवारवादी कहा।
जिसके बाद सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने पीएम पर पलटवार किया और कहा कि जिन लोगों के परिवार होते हैं, वे उनकी तरह झोला उठाकर भागते नहीं हैं।
पीएम मोदी ने सहारनपुर में लोगों को संबोधित कहा कि, “मैं इन दिनों देख रहा हूं कि कुछ घोर परिवारवादी लोग जनता से लगातार खोखले वायदे कर रहे हैं। इसलिए इन लोगों के बहकावे में नहीं आइएगा।
मोदी ने आगे कहा “जब कोई बड़े बड़े वादे करता है तो समझ लीजिए कि वह खोखले होंगे। जब इन लोगों को जनता ने मौका दिया तो इन्होंने क्या किया वह आप लोग मत भूलिएगा। इन्होंने उत्तर प्रदेश को अंधेरे में रखा और अपने परिवार और जिले में रोशनी की। बिजली में भी इनकी परिवार वादी सोच रही।”
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर सपा के चीफ अखिलेश यादव ने पलटवार किया। अखिलेश ने कहा, “हमें परिवार होने पर गर्व है। परिवार वाला कोई व्यक्ति झोला लेकर नहीं भागेगा और परिवार को छोड़ेगा नहीं। लॉकडाउन के दौरान अगर पीएम का परिवार होता तो वे अपने घर पहुंचने के लिए मीलों पैदल चलने वाले मजदूरों का दर्द समझते।” अखिलेश लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं और बीजेपी नेताओं के बयानों पर पलटवार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।