IPL 2022: जानिए मेगा ऑक्शन के लिए क्या है राजस्थान रॉयल्स की रणनीति, कप्तान संजू सैमसन ने दी जानकारी
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग की आगामी नीलामी उनकी टीम लिए बेहद अहम है। ऐसा इसलिए क्योंकि संजू अगले पांच साल तक के लिए सही खिलाड़ियों को चुनकर अपनी टीम की आधार मजबूत बनाना चाहते हैं। आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआती सीजन की चैम्पियन बनी रॉयल्स फ्रैंचाइजी शनिवार और रविवार प्रस्तावित नीलामी में 62 करोड़ रुपये के साथ उतरेगी।
वहीं, पूर्व चैंपियन ने सैमसन के अलावा इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम में बरकरार रखा है। मीडिया से बात करते हुए सैमसन ने कहा कि, ‘असल में यह नीलामी बेहद ही अहम है क्योंकि हम जानते हैं कि हम अगले पांच-छह सालों तक के लिए अपना आधार तैयार कर सकते हैं।’
आगे उन्होंने कहा कि, ‘इसलिए हम नीलामी में शामिल सभी खिलाड़ियों पर नजर बनाए रखें है। हम ऐसे खिलाड़ियों को साथ जोड़ना चाहते है जो फ्रेंचाइजी की सही तरीके से समझे और हमारी टीम को टॉप पर वापस ले जाने में मदद कर सके।’
बता दें कि, अब तक की नीलामी में राजस्थान की टीम ऐसे खिलाड़ियों पर दांव लगाने के लिए जानी जाती रही है जो भले ही बड़े सितारे ना हो लेकिन टीम के लिए शानदार योगदान देते हैं। फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने कहा कि, ‘ हमने विस्तृत तौर पर विश्लेषणात्मक आकलन किए है। खिलाड़ियों पर एकत्रित की गई जानकारी हमारे डाटाबेस मे है।’