NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
हाथ में बनी इन रेखाओं से जानें लव मैरिज होगा या अरेंज

ऐसा कहा गया है कि हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथ में बनी रेखाओं से किसी भी इंसान के स्वभाव और उसके भविष्य के बारे में जानकारी दी जा सकती है। इसके साथ ही हथेली की इन्हीं रेखाओं में एक रेखा ये भी बताती है कि किसी इंसान की लव मैरिज होगी या अरेंज। साथ ही लव मैरिज कब होगी और उनको लव पार्टनर कैसा मिलेगा। इस लेख में हम जानेंगे हथेली की कौन सी रेखा और चिह्न हैं जो लव मैरिज होगी या अरेंज मैरिज के बारे में बताते हैं।

बता दें छोटी उंगली के नीचे वाले भाग में एक स्थित होती है, जिसका आकार बाकी रेखाओं से छोटा होता है। ऐसा कहा जाता है कि हाथ में विवाह रेखा जितनी अधिक होगी उतने ही आपके प्रेम प्रसंग रहेंगे। लेकिन इनमें से एक रेखा सबसे गहरी लंबी होती है जो आपके वैवाहिक जीवन के बारे में बताती है। हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक अगर मैरिज लाइन के पास त्रिशूल या इसके जैसा कोई अन्य चिह्न है तो इंसान प्रेम विवाह करता है। साथ ही वह इंसान अपने लाइफ पार्टनर को बहुत अधिक प्यार देता है। इन लोगों को पार्टनर भी काफी ईमानदार मिलता है। साथ ही अगर चंद्र पर्वत से कोई अन्य रेखा निकलकर भाग्य रेखा से मिल जाए तो भी प्रेम विवाह होने के आसार रहते हैं। साथ ही अगर शुक्र पर्वत ज्यादा उठा हुआ है तो व्यक्ति के लव मैरिज होने के ज्यादा चांस रहते हैं। अगर विवाह रेखा छोटी उंगली और ह्रदय रेखा के बीच में हो तो ऐसे जातकों की 22 वर्ष में लव मैरिज होने के आसार रहते हैं। 

आपको बता दें मैरिज लाइन पर किसी तरह का वर्ग का चिह्न बना है तो ऐसे में लव मैरिज की संभावना प्रबल हो जाती है। पर लाइफ पार्टनर की सेहत कभी- कभी खराब रह सकती है। ऐसे लोगों को पार्टनर वफादार मिलता है। अगर विवाह रेखा ह्रदय रेखा के समीप है तो 20 साल की उम्र में आपकी लव मैरिज होने के आसार रहते हैं। अगर हाथ में एक से अधिक विवाह रेखाएं हों तो ये लव मैरिज का संकेत है। अगर हथेली में गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान बना हो तो यह प्रेम विवाह होने का संकेत है।