NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इस साल के अंत तक इंसानी दिमाग के अंदर में फिट कर दिया जाएगा चिप

स्पेसएक्स, टेस्ला जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने कहा है कि इस साल के अंत तक इंसान के दिमाग के अंदर में एक खास तरीके का चिप लगा दिया जाएगा। इस चिप की मदद से इंसान के दिमाग को कंप्यूटर से जोड़े जाने का प्लान है। यह मानव इतिहास में इस तरीके का पहला प्रयोग है। एलन मस्क ने 2016 में न्यूरालिंक कंपनी की स्थापना की थी जो अल्ट्रा हाई बैंडविथ ब्रेन-मशीन इंटरफेस तैयार करने में जुटी है।

जो रोगन के पॉडकास्ट शो में एलन मस्क ने कहा कि इंसान के दिमाग में चिप सेट करने का काम रोबोट के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह तकनीक करीब 25 साल में फुल ब्रेन इंटरफेस के रूप में भी तैयार हो सकती है।

असल में दुनिया के सबसे धनवान आदमी एलन मस्क का मानना है कि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस इंसानी दिमाग पर हावी न हो जाए उसके लिए जरूरी है कि इंसानी दिमाग को कम्प्यूटर से जोड़ दिया जाए। मस्क ने बताया कि इंसानी दिमाग से एक टुकड़ा बाहर निकाल लिया जाएगा, उसके बाद रोबोट की मदद से इलेक्ट्रोड्स फिट कर दी जाएगी और फिर चिप को अपनी जगह पर संगठित रूप से लगा दिया जाएगा।

न्यूरालिंक एक ऐसी थ्रेड बनाने का काम कर रही है, जी इंसानी बाल से 10 गुणा पतली होगी और जिसका उपयोग ब्रेन सर्जरी के दौरान किया जाएगा।

ये भी पढे- राज्यसभा में हंगामा : निकाले गए आप के तीन सांसद