राज्यसभा में हंगामा : निकाले गए आप के तीन सांसद
आज कृषि कानूनों को लेकर राज्यसभा में चर्चा रखी गई है। आज के सदन में कृषि कानूनों को लेकर पुरे 15 घंटे का समय रखा गया है। उधर, राज्यसभा में हंगामा कर रहे आम आदमी पार्टी के तीन सांसद, संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को सदन की कार्यवाही से बाहर कर दिया गया है और उन्हें आज पुरे दिन के कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है।
इससे पहले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आज़ाद और आनंद शर्मा ने राज्यसभा में चल रहे किसान आंदोलन पर सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है। तो वहीं, कांग्रेस सांसद राजीव सातव ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया।