NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इमरान खान ने मानी अपनी गलती, कहा- पाकिस्तान में परिवर्तन लाने में नाकाम रहा हमारी सरकार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अंततः माना है कि उनकी सरकार कई कारणों को वजह से परिवर्तन लाने में सक्षम नहीं रही है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान इमरान खान ने कहा है कि वह पाकिस्तान में सरकार बनाने के बाद क्रांतिकारी परिवर्तन लाना चाहते थे मगर वह ऐसा करने में नाकामियाब रहे हैं।

इमरान खान ने माना है कि उनकी सरकार और केंद्रीय मंत्रालय उचित परिणाम देने में सक्षम नहीं रही हैं। डॉन ने इमरान खान के हवाले से लिखा है कि सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि सरकार और देश के हित के बीच कोई संबंध नहीं है।

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान पर बिजली और फ्यूल की बढ़ती कीमतों ने दबाव बढ़ा दिया है। बता दें कि साल 2018 में हुए आम चुनावों के बाद इमरान खान ने पाकिस्तान की सत्ता संभाली थी और चुनाव के समय उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को नौकरशाही और भ्रष्टाचार के मुद्दों से प्रभावित प्रणाली के विकल्प के तौर पर देखा गया था।