UP Election 2022: पहले चरण के चुनाव पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा BJP परचम लहरा रही है, साथ ही समाजवादी पार्टी पर बोला हमला
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 58 सीटों पर वोटिंग के बाद राजनीति पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। अब इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कासगंज की जनसभा के दौरान कहा कि जो रुझान आए हैं, वो ये बता रहे हैं कि पहले चरण में भाजपा का परचम लहरा रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि, ‘कल यूपी में पहले चरण का वोटिंग पूरा हुआ है। भारी संख्या में लोगों ने घरों से निकलकर यूपी को सुरक्षित रखने के लिए, यूपी के विकास के लिए कमल को वोट दिया है। खासकर, हमारी माताओं-बहनों-बेटियों ने जमकर वोट किया।
उन्होंने ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘बीजेपी परचम लहरा रही है। ये बात, जो घोर परिवारवादी लोग हैं, उन्हें भी पता चल गई है। इसलिए उन्होंने अभी से ही EVM पर, चुनाव आयोग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। कल दोपहर के बाद विपक्ष के नेताओं के जितने भी इंटरव्यू आए हैं, उसमें उनका चेहरा लटका हुआ है।’
पीएम ने कहा कि मोदी और योगी को जो आशीर्वाद और प्यार आप दे रहे हैं, उसने इन परिवारवादियों की नींद उड़ा दी है। कितनी कोशिश की, इन लोगों ने आपको बांटने की, जाति के नाम पर अलग-अलग करने की, लेकिन ये लोग ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं यूपी के लोगों को सावधान भी करना चाहता हूं। ये परिवारवादी लोग इस समय इतने बौखलाए हुए हैं कि ठान कर बैठे हैं कि गरीब के लिए चल रही सारी योजनाओं को सबसे पहले बंद कराएंगे। इसलिए, ऐसे लोगों को कभी मौका मत देना। पीएम मोदी ने कहा आपने 2017 में जिन्हें सबक सिखाया, उन्हें अब लगा है कि विकास की बात किए बिना कोई चारा नहीं है। इसलिए उन्हें अब विकास भी याद आने लगा है।