NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
डीडी फ्रीडिश के एमपीईजी4 की चौथी वार्षिक ई-नीलामी के नतीजे घोषित

भारत की एकमात्र मुफ्त डीटीएच सेवा डीडी फ्रीडिश के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, 1 अप्रैल, 2022 से लेकर 31 मार्च, 2023 तक की अवधि के लिए डीडी फ्रीडिश के एमपीईजी-4 स्लॉट की चौथी वार्षिक/57वीं ई-नीलामी के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस बार तुलनात्मक रूप से चैनलों की संख्या अधिक है।

विभिन्न तरह के विशिष्‍ट चैनलों की ओर से ई-नीलामी के लिए प्राप्त आवेदनों में से 12 चैनलों को डीडी फ्रीडिश पर एमपीईजी-4 स्लॉट आवंटित किए गए हैं। यहां चैनलों के नाम दिए गए हैं।

डीडी फ्रीडिश की बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा इन तथ्‍यों से लगाया जा सकता है कि चैनलों की अधिक संख्या के अलावा इस नीलामी के लिए प्रति स्लॉट उच्चतम बोली मूल्य और औसत राजस्व भी पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ गए हैं।

43 प्रतिशत की उल्‍लेखनीय वृद्धि दर्ज करते हुए प्रति स्लॉट औसत बोली/राजस्व पिछले वर्ष के 0.89 करोड़ से बढ़कर इस वर्ष 1.27 करोड़ हो गया है। इसी तरह उच्चतम बोली मूल्य पिछले वर्ष के 1.12 करोड़ से 42.85 प्रतिशत बढ़कर इस वर्ष 1.6 करोड़ हो गया है।

सभी औपचारिकताएं पूरी हो जाने के बाद ये चैनल 1 अप्रैल 2022 से डीडी फ्रीडिश पर प्रसारित होने लगेंगे।