NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
किसान आंदोलन का 71वां दिन, सरकार के रवैए से किसान नाराज़

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार चल रहा है। आज किसान आंदोलन का 71वां दिन है। किसान लगातार दिल्ली के अलग – अलग बॉर्डर्स पर जुटे हुए हैं।

सरकार ने किसानों को दिल्ली में आने से रोकने के लिए भारी सुरक्षा का इंतज़ाम किया है। दिल्ली के तमाम बॉर्डरों पर भारी बैरिकेटिंग की गई है, कील का प्रयोग किया गया है और कंटीले तार लगाए गए हैं। किसान नेताओं ने कहा है कि सरकार के इस रवैए से किसान नाराज़ नज़र आ रहे है। सरकार अगर चाहती है कि बातचीत आगे बढ़ाया जाए तो उन्हें ये सब हथकंडे अपनाने बंद करने होंगे। इस मुददे को लेकर राज्यसभा में भी हंगामा हुआ। बहस के दौरान आम आदंमी पार्टी के तीनों संसद लगातार किसान आंदोलन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे जिसके बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने मार्शल की मदद ली और इन तीनों सांसदों को सदन से बाहर निकाल दिया गया तथा आज की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया।

इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे