NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
IPL 2022 Auction Day 2: ऑलराउंडर शिवम दूबे चेन्नई की टीम के लिए खेलेंगे, टीम ने खरीदा 4 करोड़ में

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन ऑलराउंडर शिवम दूबे को चेन्नई की टीम ने खरीदा। शिवम को चेन्नई की टीम ने 4 करोड़ रुपये की रकम के साथ अपनी टीम में जोड़ा। बता दें, पिछले सीजन दूबे राजस्थान की टीम का हिस्सा रहे थे।

इस साल शिवम ने नीलामी में अपना बेस प्राइस महज 50 लाख रखा था। हालांकि, इन्होंने पिछले सीजन निराशाजनक प्रदर्शन किया था। राजस्थान की तरफ से खेलते हुए दूबे ने 2021 सीजन में बल्ले से 9 मैच खेलकर 230 रन ही बना पाए थे। जबकि गेंदबाजी में उनके हाथ एक भी विकेट नहीं लगी थी। वहीं दूबे के आईपीएल करिअर की बात करें तो उन्होंने इस लीग में कुल 24 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 120.54 की स्ट्राइक रेट से 399 रन बनाया। वहीं गेदबाजी में उन्होंने 32.50 की औसत से महज 4 विकेट हासिल किया है।

इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी के दूसरे दिन पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा जबकि फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ के लिए भी छह करोड़ रुपये खर्च किए। जबकि गुजरात टाइटंस ने भारतीय टीम से बाहर चल रहे एक अन्य आलराउंडर विजय शंकर को एक करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा। चेतेश्वर पुजारा को नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला जबकि अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक करोड़ रुपये के उनके आधार मूल्य पर खरीदा।