उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022- फर्जी वोट अपील के लिए वसूलेंगे दो रुपये फीस, पीठासीन अधिकारी ने दिया आदेश
इन दिनों यूपी में विधानसभा चुनाव चल रहे है। आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है।27 फरवरी को सुल्तानपुर जिले में मतदान होना है। जिसकी तैयारियां ज़ोरों शोरो से चल रही है। मतदान को लेकर कई बड़े नियम भी लागू हो रहे है।
जिनमें से मतदान के दौरान गलत वोटिंग की शिकायत करने पर एजेंट को दो रुपये की फीस जमा करनी होगी। पीठासीन अधिकारी शिकायत के आधार पर जांच करेंगे। आपत्ति सही पाए जाने पर एजेंट से लिए गए दो रुपये वापस कर फर्जी मतदाता को पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।
27 फरवरी को जिले के 1297 मतदान केंद्रों व 2244 मतदेय स्थलों पर पांचों विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा। बूथ पर जरूरी चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए सुरक्षा के भी माकूल इंतजाम किए जा रहे हैं। मतदान के दौरान विभिन्न पार्टियों द्वारा चुनाव की गतिविधि पर नजर रखने के लिए एजेंट रखे जाते हैं। एजेंट की खास भूमिका फर्जी मतदान पर नजर रखने की है।
वहीं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कभी-कभी सही वोटर के ऊपर भी फर्जी मतदाता होने का आरोप लगाते हुए एजेंट द्वारा आपत्ति की जाती है। इससे माहौल खराब होता है और मारपीट तक की नौबत आ जाती है। इसलिए ही सिक्योरिटी मनी जमा कराने के बाद जांच किए जाने का प्रावधान आयोग की तरफ से रखा गया है।
मतदान के दौरान वोटर को पीठासीन अधिकारी के पास रखे रजिस्टर पर हस्ताक्षर करना होता है। ऐसे में हस्ताक्षर करने के बाद भी यदि कोई वोट नहीं डालता है तो उससे मतदाता पर्ची वापस ले ली जाएगी। इसका बाकायदा रजिस्टर में अंकन भी किया जाएगा। कंट्रोल यूनिट का बटन दबाने के बाद यदि कोई मतदाता वोट नहीं डालता है तो भी रजिस्टर में वोट देने से मना किया, लिखा जाएगा।
गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।