उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने नेताओं पर हमले के बाद चुनाव आयोग से की मुलाकात, अनुराग ठाकुर बोले- “सपा की बौखलाहट…”
इन दिनों हर तरफ यूपी विधानसभा चुनाव का बोलबाला है। विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले यूपी में बीजेपी नेताओं पर हमले के बाद बीजेपी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला।
दरअसल मंगलवार को मैनपुरी के करहल से बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हमला हुआ था। शिकायत के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला।
अनुराग ठाकुर ने कहा दूसरे चरण के मतदान के बाद सपा की बौखलाहट देखने को मिल रही है। जनता ने जिस तरह कमल का बटन दबाया उससे अखिलेश का पसीना छूट रहा है। महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष राज्य सभा सांसद गीता शाक्य पर हमला हुआ। एसपी सिंह बघेल पर सपा के गुंडों ने हमला किया। मैनपुरी जिले की जिस करहल सीट पर एसपी सिंह बघेल पर पत्थर और डंडे चलाए गए, इन सपा के गुंडों पर चुनाव आयोग कार्रवाई करे। हर बूथ पर सीसीटीवी कैमरा होगा।
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि मैनपुरी इटावा समेत अन्य जगहों के सपा के गुंडों पर मतदान से पहले कार्रवाई हो। अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाए। दूसरे चरण के बाद अखिलेश यादव को आज़म खान याद आ गए। पांचवें और छठे चरण में अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी याद आ जाएंगे।
गृह मंत्रालय ने पंजाब और उत्तर प्रदेश के करीब 18 बीजेपी नेताओं को सुरक्षा दी है। एसपी सिंह बघेल की भी गृह मंत्रालय ने सुरक्षा बढ़ाई है। एसपी सिंह बघेल को Z कैटेगरी की सुरक्षा पिछले सप्ताह दी गई थी जिसके बाद अब बघेल को CISF सुरक्षा दी जाएगी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के अत्तिकुल्लापुर गांव के पास बीते मंगलवार शाम को केंद्रीय कानून और न्याय राज्य मंत्री सत्य पाल सिंह बघेल के काफिले पर पथराव और लाठियों से हमला किया गया था।
गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।