NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
NATO प्रमुख का बड़ा दावा, कहा यूक्रेन की सीमा पर सैन्य निर्माण जारी रखे हुए है रूस

यूक्रेन पर हमला करने से रूस ने हमेशा इनकार किया है। रूसी सरकारी मीडिया ने कहा है कि क्रीमिया में जारी सैन्य अभ्यास को रूस ने खत्म करने का ऐलान किया है और बताया है कि वहाँ से सैनिक वापस लौट रहे हैं। इस सबसे इतर नार्थ अटलांटिक ट्रीटी आर्गेनाइजेशन यानी नाटो प्रमुख जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने कहा है कि यूक्रेन के आसपास के इलाकों में रूस सैन्य निर्माण जारी रखे हुए है। न्यूज एजेंसी एएफपी ने यह रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

युद्ध अभ्यास के बाद एक भी रूसी सैनिक नहीं रहेगा: बेलारूस

रूसी सरकारी मीडिया ने 16 फरवरी को क्रीमिया से रूसी सैनिकों के लौटने की तस्वीरें और वीडियो दिखाई हैं। 15 फरवरी को इससे पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थी कि रूस के कुछ सैनिकों को वापस बुला लिया गया है हालांकि बेलारूस के साथ रूस का सैन्य अभ्यास अभी जारी है।

रूस और बेलारूस के बीच जारी युद्ध अभ्यास के बीच बेलारूस के विदेश मंत्री व्लादिमीर मकेई ने बताया है कि यूक्रेन बॉर्डर पर मिन्स्क और मॉस्को द्वारा काफी बड़े पैमाने पर संयुक्त युद्धाभ्यास के बाद ‘एक भी रूसी सैनिक’ बेलारूस में मजूद नहीं रहेगा।