Corona cases: राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 776 नए केस, 5 मरीजों की हुई मौत

इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमण के कुल 776 नए केस सामने दर्ज हुए हैं। जिसके कारण कोरोना पॉज़िटिविटी रेट 1.37 प्रतिशत हो गया है।

दिल्ली सरकार की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 3197 हो गई है। इसके अलावा, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 5 मरीजों की मौत की खबर भी है। दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा अब 26,086 पहुंच गया है। 24 घंटे में 901 मरीज़ अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। इसके अलावा कोरोना का डेथ रेट 1.41 प्रतिशत हो गया है।

वहीं दिल्ली में कोरोना के 2041 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.17 प्रतिशत हो गया है, जबकि रिकवरी दर प्रतिशत हो गई है। दिल्ली में अब तक कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 18,53,428 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कुल 56,112 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 46,100 RTPCR टेस्ट हुए हैं और 10,012 एंटीजन टेस्ट। दिल्ली में टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,57,75,643 पहुंच गया है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के मामले जनवरी महीने में तेजी से बढ़ रहे थे। न सिर्फ नए मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा था ,बल्कि कोरोना से मौतें भी बढ़ रही थीं। जनवरी में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण 750 मौतें हुई थीं। लेकिन फरवरी में संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है।