NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब विवाद को लेकर पीएम मोदी से पूछा सवाल, बोले- “मुस्लिम महिलाओं का आशीर्वाद, तो बेटियों से…”

इन दिनों देश में हिजाब को लेकर चल रहा विवाद काफी गर्मा गया है। चुनावी रण में यह मुद्दा राजनीतिक पार्टियों के लिए बहुत मददगार साबित हो रहा है। आज इस सब के बीच ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।

हिजाब को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में ओवैसी ने मीडिया से कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि मुस्लिम महिलाएं उन्हें आशीर्वाद दे रही हैं तो बीजेपी (BJP) मुस्लिम लड़कियों से हिजाब पहनने का अधिकार क्यों छीन रही है?

ओवैसी ने आगे कहा, ”हिजाब पहनना हमारा संवैधानिक अधिकार है। आप भगवा शॉल पहनें, कौन रोकता है?” उन्होंने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि अखिलेश को हिजाब पर बोलने से डर लगता है। उन्हें मुसलमानों की कोई फ़िक्र नहीं है।”

असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी कहा, ”अखिलेश को मुसलमानों का वोट चाहिए, लेकिन उनके लिए कुछ करते नहीं है। अखिलेश को मुसलमान कहने से क्यों डर लगता है? उन्होंने इस विधानसभा चुनाव में कई मुस्लिम नेताओं के टिकट काट दिए।” सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर को लेकर ओवैसी ने कहा कि हमने उनके खिलाफ भी उम्मीदवार दिया है, क्योंकि हमें उनसे इश्क है।

यूपी चुनाव में एआईएमआईएम की जीत को लेकर उन्होंने कहा, ”हम मज़बूती से लड़ रहे हैं और नतीजे अच्छे रहेंगे। मैं यूपी से जाने वाला नहीं हूं। हम गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ प्रचार करेंगे।”