उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: तीसरे चरण के चुनाव से पहले पीएम मोदी ने फतेहपुर से भरी हुंकार, बोले- “यूपी में घोर परिवारवादी…”
यूपी में तीसरे चरण के चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर शोर से प्रचार में जुटे है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में आज पीएम मोदी ने यूपी के फतेहपुर में पहुंचकर चुनावी रैली को संबोधित किया।
इस रैली में पीएम मोदी ने कहा कि, मैं अभी पंजाब से आ रहा हूं। मुझे पंजाब में बहुत वर्षों तक काम करने का अवसर मिला है, लेकिन इस बार मैंने जो पंजाब का मिजाज देखा है, पंजाब के लोगों का भाजपा को विजयी बनाने का जो जोश और उत्साह देखा है वो अद्भुत है।
प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब का जिक्र करते हुए कहा कि, मुझे उत्तर प्रदेश में भी पहले दूसरे चरण में कई स्थानों पर जाने का मौका मिला और तीसरे चरण के भी कुछ कार्यक्रम किए। मैं देख रहा हूं कि हर चरण में एक से बढ़कर एक जनता जनार्दन का भाजपा के लिए समर्थन बढ़ता ही चला जा रहा है। सारे वाद-सारे विवाद एक तरफ और राष्ट्रवाद एक तरफ…यूपी के लोगों ने ठान लिया है कि होली आने से पहले 10 मार्च को ही रंगों की होली धूमधाम से मनाएंगे।
प्रधानमंत्री ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, फतेहपुर, बुंदेलखंड के इस क्षेत्र में पराक्रम, वीरता लोगों के खून में है। देश का सामर्थ्य बढ़ता देखकर यहां के लोगों का उत्साह और बढ़ जाता है। लेकिन ये जो यूपी के घोर परिवारवादी हैं, उन्हें देश का पराक्रम कभी अच्छा नहीं लगा। वहीं वैक्सीन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, इतना बड़ा सेवा का काम, इतना बड़ा पवित्र काम, सच्चे अर्थ में मानव की जिंदगी बचाने का मानवता का काम…लेकिन ये परिवारवादी बोल रहे हैं कि ये तो भाजपा का टीका है। टीके से दो लोग डरते हैं। एक- कोरोना वायरस, दूसरा – ये टीका विरोधी लोग।
ये लोग पंजाब को तोड़ने का सपना पाले हुए हैं, सत्ता के लिए अलगाववादियों से भी हाथ मिलाने को तैयार हैं।
सत्ता पाने के लिए इन लोगों को अगर देश भी तोड़ना पड़े, तो ये उसके लिए भी तैयार हैं।
इनका एजेंडा और देश के दुश्मनों का एजेंडा, पाकिस्तान का एजेंडा अलग नहीं है- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/SFDQExkGMQ
— BJP (@BJP4India) February 17, 2022
गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।