NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
यूक्रेन से स्वदेश लौटी एमबीबीएस की छात्रा ने बयां की दास्तान, बोली- सभी घरों में कैद है

यूक्रेन और रूस में तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है और दोनों ही देशों के लाखों सैनिक आमने-सामने तैनात हैं। वहीं इसी बीच यूक्रेन से स्वदेश लौट एमबीबीएस की छात्रा ने वहां की दास्तान बयां की है। छात्रा ने बताया है कि यूक्रेन में हालात ज्यादा खराब हो गए थे इतना ही नहीं दिन में केवल दो से तीन घंटे ही वहां के बाजार खुल रहे थे।

दरअसल, गाजियाबाद के वैशाली जिले की एक छात्रा गुरुवार शाम यूक्रेन से वापस लौट आई। वह वहां एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए गई थी। वह एक घंटे दिल्ली एयरपोर्ट पर रूकने के बाद अपने गृहनगर पटना चली गई। उसने बताया कि दोनों देशों यानी रूस और यूक्रेन के बीच तनावपूर्ण हालात पैदा होते ही स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे। 15 दिनों से सभी घरों में कैद हो गए थे और बिल्कुल तय सीमा में ही बाजार खुलने की वजह से लोगों की भारी भीड़ बाजारों में उमड़ती थी। ऐसे में वह लोग कई बार अपनी जरूरतों के सामान भी नहीं खरीद पा रहे थे।

आगे छात्रा ने बताया कि लॉज में रह रहे विद्यार्थी जो कि यूक्रेन के ही अलग-अलग शहरों से थे वह सभी अपने घर लौटने लगे थे और भारतीय विद्यार्थी भी अपने पेरेंट्स से लगातार संबंध बनाए हुए हैं। जिसको जैसे टिकट मिल रहा है सब वापस लौट रहे हैं।