NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022: विपक्षी पार्टी के हमले पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया पलटवार, बोले- “आतंकी हूं तो गिरफ्तार क्यों नहीं किया”

पंजाब में इन दिनों विधानसभा चुनाव का बोलबाला है। 20 फरवरी को राज्य की 117 विधानसभा सीटों को लेकर वोटिंग होनी है। चुनाव को लेकर चल रहा प्रचार भी आज थम जाएगा। इससे पहले आज आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से खास बातचीत की है।

जिसमें अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए पूछा कि अगर में आतंकवादी हूं तो इन्होंने 10 सालों में मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”ये पिछले कुछ दिन से कह रहे हैं कि केजरीवाल पिछले 10 साल से देश के टुकड़े करने का प्लान बना रहा है और देश के दो टुकड़े करके केजरीवाल एक टुकड़े पर राज करना चाहता है। ये लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल 10 साल से षड्यंत्र रच रहा है।

उन्होंने कहा- मैं दिल्ली का सीएम हूं।आपको पता था मैं 10 साल से षड्यंत्र रच रहा हूं। 10 साल में तीन साल तो कांग्रेस के थे। 7 साल मोदी जी के हैं। मोदी जी क्या सो रहे थे? एजेंसी सो रही थी? मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। राहुल गांधी की भी सरकार थी तीन साल। उन्होंने गिरफ्तार क्यों नहीं किया? मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हूं, जो अस्पताल बनाता है। लोगों को तीर्थ यात्रा पर भेजता है। इस तरह का आतंकवादी तो दुनिया में पैदा नहीं हुआ होगा।”

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ”पहले राहुल गांधी ने आतंकवादी बोला, लेकिन लोगों ने उन्हें सीरियसली नहीं लिया, क्योंकि लोग उन्हें गंभीर नहीं मानते। इसके बाद मोदी ने, प्रियंका गांधी जी ने और सुखबीर सिंह बादल ने भी उसी भाषा का इस्तेमाल किया। सभी लोग एक ही भाषा बोल रहे हैं। मोदी जी अब राहुल गांधी बन गए हैं। राज्य में राहुल गांधी जी की पांच साल तक सरकार रही, लेकिन उनके पास गिनाने के लिए कोई काम नहीं है। वो जनता से इस बात पर वोट मांग रहे हैं कि केजरीवाल आतंकवादी है। उनकी सरकार निकम्मी और भ्रष्ट थी।”

वहीं प्रियंका गांधी ने बयान दिया था कि अरविंद केजरीवाल आरएसएस से निकले हैं? प्रियंका के इस बयान पर केजरीवाल ने कहा, ”कांग्रेस कहती है केजरीवाल बीजेपी की बी टीम है। बीजेपी कहती है केजरीवाल कांग्रेस की बी टीम है। काम की बात करो ना। मैं जैसा भी हूं, आरएसएस से निकला हूं या कुछ भी हूं। दिल्ली और पंजाब की जनता मुझे पंसद करती है। देश की जनता मुझे पसंद करती है। केजरीवाल जैसा भी है, जनता को पंसद है।